पटना, 18 फरवरी। स्थानीय खेमनीचक स्थित कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे क्रिक क्रैश स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में 18 फरवरी यानी मंगलवार को खेले गए मुकाबले में क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार और वाईसीसी क्रिकेट एकेडमी ने जीत हासिल की। क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के रिशित रत्न ने 110 रन की शानदार शतकीय पारी खेली।
क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार दे ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी को 62 रन और वाईसीसी क्रिकेट एकेडमी ने विक्सेन क्रिकेट एकेडमी को 12 रन से पराजित किया।
पहले मैच में टॉस ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ने 25 ओवर में चार विकेट पर 217 रन बनाये। जवाब में ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी ने 25 ओवर में नौ विकेट पर 155 रन बनाये। 110 रन की शतकीय पारी व दो विकेट चटकाने वाले रिशित रत्न को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार : 25 ओवर में चार विकेट पर 217 रन, एस सम्राट 60,रिशित रत्न 110, अनित किशोर 25, अतिरिक्त 20, आयुष कुमार 1/63, सम्यक पाठक 2/51
ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में नौ विकेट पर 155 रन, रोहित कुमार 29, मनीष यादव 41,आयुष कुमार 54, अतिरिक्त 10,चंद्र प्रकाश 1/26, रिशित रत्न 2/18, मोहम्मद कैफ 1/29, एस सम्राट 2/28, रमन 2/9
दूसरे मैच में वाईसीसी क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 18 ओवर में 6 विकेट पर 138 रन बनाये। जवाब में विक्सेन क्रिकेट एकेडमी की टीम 18 ओवर में 8 विकेट पर 126 रन ही बना पाई। विजेता टीम के राज कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
वाईसीसी क्रिकेट एकेडमी : 18 ओवर में 6 विकेट पर 138 रन, राज आर्यन 28, आशीष कुमार 17,राज कुमार 28, वीर 23, सोनू 17, अतिरिक्त 17, आदित्य कुमार 24, आर्यन राज 3/25, गुलशन कुमार 1/6
विक्सेन क्रिकेट एकेडमी : 18 ओवर में 8 विकेट पर 126, हर्ष कुमार 48, गुलशन कुमार 32,निखिल 21, अभिज्ञान 2/25, आशीष कुमार 2/35, राज कुमार 4/29



