मुबंई। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार (सीएबी, Cricket association of bihar) के सचिव आदित्य वर्मा तथा बिहार क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील कुमार कल की मीटिंग में भाग लेने के लिए मुंबई पहुंच चुके हैं। अंत समय मे सीओए की ओर से सुनील कुमार को भी बैठक मे भाग लेने के लिए आंमत्रित किया है।
पिछले साल सुनील कुमार बिहार जूनियर सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन थे। सीएबी के सचिव आदित्य वर्मा ने फोन पर बातचीत मे बताया कि सीएबी मजबुती के साथ अपनी बातों को रखेगा। 4 जनवरी 18 को सुप्रीम कोर्ट ने बिहार को रणजी मैच खिलाने के लिए बीसीसीआई को निर्देश दिया था, लेकिन उसके बाद बिहार क्रिकेट को बाजार बनाने का काम वर्तमान सचिव एवं सीओएम के पदाधिकारीयो ने कर दिया। पूरे विश्व क्रिकेट में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (गोपाल बोहरा व रविशंकर प्रसाद सिंह के नेतृत्व वाले गुट) की छवि को 20 फरवरी, 2019 के स्ट्रिंग ऑपरेशन क्लीन बोल्ड में देखा। पूरी बातों को विस्तार पूर्वक कल की मीटिंग रख कर बीसीसीआई से बिहार क्रिकेट को संचालित करने के लिए एक एडहॉक कमिटी बनाने के लिए आग्रह करेंगे।