पटना। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव आदित्य वर्मा ने बिहार अंडर-19 टीम के सदस्य सूरज राठौर और अनुज राज (ए राज) के खेल की जमकर तारीफ की है साथ ही इन दोनों 51-51 सौ रुपए पुरस्कार राशि देने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि इन दोनों खिलाड़ियों ने वीनू मांकड़ ट्रॉफी अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में असम के खिलाफ जो शानदार प्रदर्शन किया है वह काबिलेतारीफ है। इन दोनों ने विकट परिस्थिति में धैयपूर्ण बल्लेबाजी की और टीम को जीत दिलाई। इन दोनों ने इससे पहले शानदार गेंदबाजी की है जिससे असम की टीम ने बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल नहीं हो सकी।
उन्होंने कहा कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार हमेशा बिहार क्रिकेट की भलाई की बात करता है। जहां गलत होगा वहां अपनी आवाज तो बुलंद जरूर होगा और जहां बेहतर होगा वहां शाबाशी भी देगा। इस पुरस्कार की घोषणा भी उसी कड़ी में है। उन्होंने यहां के क्रिकेटर आगे बढ़ें क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार हमेशा ईश्वर से यही कामना करता है।