पटना। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव आदित्य वर्मा ने सोमवार को मुंबई में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली से मुलाकात कर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी में बिहार के खिलाड़ियों को नहीं रखने पर अपनी नाराजगी जाहिर की।
उन्होंने खेलढाबा.कॉम से विशेष बातचीत में बताया कि इस सत्र में बाबुल कुमार समेत कुछ खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया और उन्हें ऑक्शन पूल में रखना चाहिए था। उन्होंने बताया कि हमने सौरभ गांगुली को बताया कि विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान बाबुल ने तमिलनाडु के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। बाबुल सीनियर प्लेयर है।
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने आदित्य वर्मा को आश्वासन दिया कि मैं इस मामले को देखता हूं और कहा कि हमारा प्रयास होगा कि बिहार के खिलाड़ियों को ऑक्शन में जगह मिले।
उन्होंने सौरभ गांगुली से बिहार में क्रिकेट की आधारभूत संरचना को विकसित करने का भी आग्रह किया। इसके लिए बीसीसीआई की टीम जाकर पूरे चीजों का मुआयना करे।
1
previous post