पटना। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार (सीएबी) के सचिव आदित्य वर्मा ने बिहार भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को उनके 39वेंजन्म दिन के पावन अवसर पर सीएबी एवं बिहार के खेल प्रेमियों, क्रिकेटरों समेत अन्य खिलाड़ियों के ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दी है तथा ईश्वर से प्रार्थना की है कि कि वे सदैव सेहतमंद और खुश रहे। देश को अभी उनकी जरूरत है। पूरे विश्व क्रिकेट जगत के उनके अपार प्रशंसक मैदान पर खेलते हुए देखना चाहते है।
उन्होंने कहा कि मार्च के प्रथम सप्ताह में रांची मे जेएससीए स्टेडियम मे उनसे मेरी भेंट हुई थी वे तब 29 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल मैच के तैयारी हेतु अभ्यास कर रहे थे। उनके फिटनेस लेवल को देख कर मंै चकित था। मैंने माही से कहा कि अभी रिटायरमेंट मत ले लेना। अभी भारतीय क्रिकेट टीम को तुम्हारी जरूरत है, मेरी बात सुन कर माही ने मुस्करा दिया। कुछ दिन पहले ही पटना के उर्जा स्टेडियम मे मेरे पिता जी के याद मे संपन्न हुए एमपी वर्मा क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच का मोमेंटो के रूप मे सीएबी के ओर से उनको टी शर्ट भेंट किया जिसे बड़ी शालीनता के साथ माही ने स्वीकार कर लिया था। माही की एक बात बहुत अच्छी लगी जब वह बोला कि मैने अपने शुरूआत मे बिहार क्रिकेट टीम के जूनियर-सीनियर टीम में खेला भले राज्य विभाजन के पश्चात अब मंै झारखंड का हो गया लेकिन बिहार क्रिकेट के लिए मेरे दिल मे कुछ अच्छा करने का जज्बा अभी भी कायम है। माही की इसी शालीनता की पूरी क्रिकेट दुनिया दीवानी है। एक बार पुन: जन्म दिन की बधाई अपने प्यारे माही को।