पटना। मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर में आज खेले गए मुकाबले में क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार रेड ने संत पॉल हाईस्कूल को सात विकेट से पराजित कर आठवीं सबुज तिवारी मेमोरियल अंतर स्कूल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के अगले चक्र में प्रवेश किया।
आज के मुकाबले में सीएबी रेड ने टॉस जीत कर संत पॉल हाईस्कूल को पहले बैटिंग करने को कहा। पहले बैटिंग करते हुए संत पॉल हाईस्कूल के सभी बल्लेबाज 17.2 ओवर में 78 रन पर आउट हो पवेलियन लौट गए। वंश ने 11, यशभीर और अमत्र्य ने नौ-नौ रन बनाये। अतिरिक्त के रुप में 37 रन मिला। गौतम ने तीन विकेट मात्र चार रन देकर लिया। रवि ने 10 रन देकर तीन विकेट चटकाये।
जवाब में बैटिंग करने उतरे सीएबी रेड के बल्लेबाजों ने 15 ओवर में तीन विकेट पर 80 रन बना कर अपनी टीम को सात विकेट से विजयी बना दिया। आयुष ने 4 चौका के सहारे 25 और हर्ष ने 4 चौका के सहारे 22 रन बनाये। तिरिक्त के रूप में 29 रन मिला। विजेता टीम के गेंदबाज गौतम को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार क्रिकेट कोच अजीत कुमार सिंह और अजय सिंह ने संयुक्त रूप से दिया।
संक्षिप्त स्कोर
संत पॉल हाईस्कूल : 17.2 ओवर में 78 रन पर ऑल आउट वंश 11 रन, यशवीर 9 रन, अमत्र्य 9 रन, अतिरिक्त 37 रन गौतम 3/4, रवि 3/10, प्रणय 2/10, आयुष 1/15, रन आउट-1
सीएबी रेड-15 ओवर में 3 विकेट पर 80 रन आयुष 25 रन, हर्ष 22 रन, अतिरिक्त 29 रन, साहिल 2/17, सुमन 1/12