आरा, 23 मार्च। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के अंतर्गत खेली जा रही भोजपुर जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में आज सीएबी ग्रीन बनाम यूसीसी रेड के बीच मैच प्रातः 9:00 बजे महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर शुरू हुआ।
इसे भी पढ़ें : पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में आरबीएनवाईएसी विजयी
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएबी ग्रीन की टीम ने 18.4 ओवर में 102 रन बनाकर आउट हो गई। सीएबी की तरफ से सुमित ने सर्वाधिक 18 रन, शशांक ने 17 रन, सचिन और युवराज ने 15-15 रन तथा निशांत ने 13 रनों का योगदान किया।
इसे भी पढ़ें : कासा पिकोला school cricket league के मैचों का शेड्यूल जारी
यूसीसी रेड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मोहित केसरी ने सर्वाधिक पांच विकेट, सुधांशु ने सुधांशु और राजा ने दो-दो विकेट तथा प्रवीण ने एक विकेट लिया।
102 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूसीसी रेड की पूरी टीम 25 ओवर में 79 रन बनाकर आउट हो गई। यूसीसी रेड की तरफ से ऋषभ ने सर्वाधिक 26 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई अंकों में नहीं प्रवेश कर सका।
इसे भी पढ़ें : Virat Kohli vs Rachin Ravindra : IPL के पहले मैच में ही विवाद, कोहली ने रचिन रविंद्र को कहा अपशब्द
सीएबी ग्रीन की तरफ से गेंदबाजी करते हुए विशाल ने सर्वाधिक पांच विकेट, सचिन ने दो विकेट, आर्यमन और शशांक ने एक-एक विकेट लिया।
इस प्रकार सीएबी ग्रीन ने यह मैच 23 रनों से जीत लिया। आज के मैच के निर्णायक समीर एवं विक्की थे, स्कोरिंग अमृतोष ने की। मैच के दौरान जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी विभिन्न क्लबों के कोच एवं सीनियर खिलाड़ी उपस्थित थे। इसकी जानकारी लीग संचालक का आकाश कुमार ने दी। कल का मैच भोजपुर पैंथर बनाम हाईटेक क्रिकेट क्लब के बीच प्रातः 9:00 बजे से महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर खेला जाएगा।