पटना, 30 मार्च, 2023। शुक्रवार (31 मार्च) से स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम परिसर स्थित क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) ग्राउंड पर शुरू हो रहे सीएबी चैलेंजर ट्रॉफी अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला स्टार इलेवन और एसएसआर क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला जायेगा। मैच का उद्घाटन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कोच अधिकारी मदन मोहन प्रसाद करेंगे।
संयोजक मुकेश कुमार ने बताया कि टूर्नामेंट के मुकाबले नॉक आउट आधार पर खेले जायेंगे। कुल 16 टीमों को इंट्री दी गई है। उन्होंने कहा कि मैच 25-25 ओवर के खेले जायेंगे।
इस टूर्नामेंट के विजेता व उपविजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी के अलावा प्लेयरों को व्यक्तिगत पुरस्कार दिये जायेंगे। साथ ही प्रतिदिन मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया जायेगा। साथ ही प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर समेत कई पुरस्कार दिये जायेंगे। साथ ही उदीयमान खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जायेगा। मैच में खेलने हेतू उम्र सत्यापन हेतू जन्म प्रमाण पत्र आधार कार्ड प्रत्येक मैच के दौरान खिलाड़ी को साथ लाना होगा।