पटना। क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के मैदान पर नववर्ष के अवसर पर नन्हें बच्चों के लिए आगामी 6 जनवरी से सीएबी चैलेंजर ट्रॉफी अंडर-12 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस बात की जानकारी आयोजन डायरेक्टर भारतीय युवा टीम के पूर्व कप्तान अमिकर दयाल ने दी।
उन्होंने बताया कि खेल आयोजक संतोष तिवारी को आयोजन सचिव बनाया गया है। आयोजन सचिव संतोष तिवारी ने बताया कि इस आयोजन में अंडर-12 के खिलाड़ी हाइट वेट (105 अंक) को खेलने की अनुमति दी जायेगी। इस आयोजन में क्लब, स्कूल और एकेडमी की टीमों को खेलने की अनुमति प्रदान की जा रही है। इस आयोजन में मैन ऑफ द मैच को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। सभी मैच 25-25 ओवरों का खेला जायेगा। मैच के दौरान आयोजक द्वारा नास्ता की व्यवस्था की गई है। इच्छुक टीमें क्लब सीएबी से सुमित शर्मा स्पोट्र्स से संपर्क चार जनवरी तक कर सकते हैं।
अब आपके मोबाइल पर एंड्रॉयड फोन ऐप के रुप में खेलढाबा.कॉम आपके और करीब आ गया है तो जल्द डाउनलोड करें और पायें अपडेट खबरें। https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android