हाजीपुर, 7 फरवरी। वैशाली जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में डॉक्टर जे पी सिन्हा स्टेडियम भगवानपुर रत्ती में चल रही राजीव प्रताप मेमोरियल वैशाली जिला क्रिकेट लीग के आज का मैच बीवाईसी क्लब और वैशाली यूथ फाउंडेशन के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वैशाली यूथ फाउंडेशन के सलामी बल्लेबाज विक्रम 0 रन और इलियास 8 रन बनाकर आउट हुए। मध्य क्रम के बल्लेबाज प्रिंस 34, मुनचुन 32 नॉट आउट और प्रखर 19 रन के पारी की बदौलत निर्धारित 30 ओवर में 5 विकेट खो कर 124 रन बनाए। बीवाईसी क्लब की तरफ से अमित ने 2 विकेट , अभय मोहन ने 1 विकेट , आदित्य ने 1 विकेट, अनुनय ने 1 विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीवाईसी के सलामी बल्लेबाज कौशिक ने 5 रन और राहुल ने 14 रन बनाए। मध्य क्रम के बल्लेबाज कुणाल ने 22 रन, अनुनय ने 15 नॉट आउट और अभय मोहन ने 17 नॉट आउट की बदौलत 5 विकेट खो कर 125 रन बनाकर लक्ष्य की प्राप्ति कर ली। वैशाली यूथ फाउंडेशन की तरफ से ऋतिक ने 2 विकेट, अभिषेक ने 2 विकेट और मुनचुन ने 1 विकेट लिये। बीवाईसी क्लब के अमित को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।

