बक्सर। बक्सर जिला फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित सुपर लीग का मैच ईटाढी हाई स्कूल के मैदान में एम एम एफ सी क्लब नया भोजपुर बनाम भोजपुर स्पोर्ट्स क्लब भोजपुर के बीच खेला गया, जिसमें पुराना भोजपुर ने नया भोजपुर को 4-0 से हराकर फाइनल में आपका जगह बनाई। इस मैच के मुख्य अतिथि बक्सर जिला के तेज तरार फुटबॉल खिलाड़ी गुडु जी थे। इस मैच में बक्सर जिला फुटबॉल संघ के सचिव जनार्दन सिंह बिहार रेफरी, शिव प्रकाश सिंह, इलेवन स्टार फुटबॉल क्लब इटाढी के अध्यक्ष श्री शंकर मौजूद थे। इस मैच के रेफरी पिन्टू सिंह, सहायक रेफरी बिजय, शत्रुघ्न ने निभाई। इस लीग का फाईनल मैंच ईटाढी हाई स्कूल के मैदान में 11/3/023को भोजपुर स्पोर्ट्स क्लब भोजपुर बनाम यदूबनशी क्लब ओराप के बीच खेला जाएगा।





