HIGHLIGHTS
►डुमरांव और बक्सर में खेले जायेंगे मुकाबले
►कुल 66 मैच खेले जायेंगे
►मैच 40-40 ओवर के होंगे
►कुल 27 क्लब हैं पंजीकृत
►बक्सर जिला क्रिकेट संघ की बैठक में लिये गए कई अहम फैसले
बक्सर। बक्सर जिला क्रिकेट लीग आगामी 12 नवंबर से शुरू किया जायेगा। यह फैसला बक्सर जिला क्रिकेट संघ की बैठक में लिया गया। डुमरांव में होने वाले मैच के संयोजक नरेंद्रनाथ होंगे। इस सत्र में 22 सीनियर क्लब और पांच जूनियर क्लब हैं। कुल 66 मैच खेले जायेंगे। प्रत्येक मैच 40-40 ओवर के होंगे।
किला मैदान पर होने वाला 19 से 23 नवंबर तक स्थगित रहेंगे और 24 नवंबर से पुन: शुरू होंगे। डुमरांव में 15 लीग मैच पहले चरण में खेले जायेंगे। उद्घाटन मैच विराट क्रिकेट क्लब और लालगंज क्रिकेट क्लब के बीच खेला जायेगा।
बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष इंद्रप्रताप सिंह ने की। कुल 27 क्लब के पदाधिकारियों ने बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में सचिव ने सत्र 2018-19 के खर्च का व्योरा प्रस्तुत किया और इस सत्र का बजट भी पेश किया। धन्यवाद व्यक्त संजय कुमार राय ने किया। बैठक में नरेंद्र ओझा, रामानंद मिश्रा, मनोज शर्मा, फराह अंसारी, रवींद्र कुमार सिन्हा, पंकज वर्मा, राजेश यादव मौजूद थे।