बक्सर। बक्सर जिला क्रिकेट संघ द्वारा संचालित बक्सर जिला क्रिकेट लीग के उद्घाटन मैच में विराट क्रिकेट क्लब ने लालगंज क्रिकेट क्लब को 49 रनों से पराजित किया।
किला मैदान पर प्रतियोगिता का उद्घाटन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और क्रिकेट खेल कर किया।
विराट क्रिकेट क्लब ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 226 रन बनाये। पंकज ने 70, शहबाज ने 22, अंकित ने 15, अभिषेक ने 18, अमितकेश्वर ने 11 रन बनाये। अतिरिक्त से 51 रन बनाये। लालगंज क्रिकेट क्लब की तरफ से विशाल कुमार तथा लवकुश ने 3-3, पवन 2 विकेट प्राप्त किया। दो खिलाड़ी रन आउट हुए।
जवाब में बल्लेबाजी करते हुए लालगंज क्रिकेट क्लब ने 177 रन बनाये। विशाल कुमार ने 62, आनंद सिंह ने 35, आदित्य श्रीवास्तव ने 29 रन तथा अतिरिक्त रनों की संख्या 20 रही। विराट क्रिकेट क्लब ने आज के मैच 49 रनों से जीत कर दो अंक अर्जित किया।
मैच के दौरान संघ के अध्यक्ष इंद्रप्रताप सिंह, उपाध्यक्ष विभव सिंह, सचिव दुर्गा प्रसाद वर्मा, कोषाध्यक्ष संजय कुमार के अलावा संघ के पदाधिकारी रवींद्र कुमार सिन्हा, डॉ श्रवण कुमार तिवारी, फराह अंसारी, सीनियर खिलाड़ी पंकज वर्मा, राजेश यादव, रमेश कुमार, अखिलेश उपाध्याय और कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। कल डुमरांव क्रिकेट एकेडमी और युवराज क्रिकेट क्लब के बीच खेला जायेगा।