बक्सर। बक्सर जिला क्रिकेट लीग सीनियर डिवीजन में आज खेले गए मैच में ईगल क्रिकेट क्रिकेट क्लब ने दलसागर क्रिकेट क्लब को 180 रनों से पराजित कर अपनी दूसरी जीत दर्ज की।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ईगल क्रिकेट क्लब ने 30 ओवर में 7 विकेट खोकर 256 रन बनाए। प्रिंस ने नाबाद 65, कृष्णा निशांत ने 58, शाहबाज खान ने 36, अभिषेक भट्ट ने 24 बनाये। अतिरिक्त के रूप में 39 रन बने। अजय और अनुज ने 2,2 एवं अभिषेक राहुल अंकुर ने 1,1 विकेट प्राप्त किए।
जवाब में खेलते हुए दलसागर क्रिकेट क्लब ने 13.3 ओवर में मात्र 76 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अजय ने 16, आशीष ने 11 एवं ओमप्रकाश ने 10 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। अतिरिक्त के रूप में 15 रन बने। अभिषेक ने 3, अरुण, चंदन, नवीन, ने 2-2 विकेट लिये। रवि रंजन ने 1 विकेट लिये।
आज के मैच के अंपायर निरंजन कुमार और आफताब आलम थे। स्कोरर के रूप में उत्सव कुमार थे। मैच के दौरान कोषाध्यक्ष संजय कुमार राय,फराह अंसारी,पंकज वर्मा, अमित कुमार,विशाल कुमार गौरव,अभिषेक कुमार,रोशन यादव इत्यादि मौजूद थे कल का मैच लालगंज क्रिकेट क्लब बक्सर और रतन देव क्रिकेट क्लब तिवारीपुर के बीच खेला जाएगा।