बक्सर। बक्सर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित एसजेवीएन बक्सर जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सोमवार को बक्सर क्रिकेट क्लब ने वॉरियर्स क्रिकेट क्लब को 107 रनों से पराजित किया।
बक्सर क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 29.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 183 रन बनाए। टीम के कप्तान अरुण यादव ने 59 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और एक छक्के की मदद से 51 रन जबकि मुकुंद उपाध्याय ने 41 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 29 रन , सुमित यादव ने 16 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 12 रन तथा किशन और अनिकेत ने 11-11 रन बनाए।
वॉरियर्स क्रिकेट क्लब की तरफ से अभिनीत ने 6 ओवर में 23 रन देकर चार विकेट तथा संपत ने 6 ओवर में 48 रन देकर दो विकेट प्राप्त किए। अभिनव रमन और मोहित कुमार सिंह ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।
183 रन का पीछा करने उतरी वारियर्स क्रिकेट क्लब की टीम केवल 18 ओवर में मात्र 76 रन पर ऑल आउट हो गई। अनूप रमण ने 26 गेंदों का सामना कर 4 चौकों की मदद से 21 रन बनाए। बाकी कोई भी खिलाड़ी दहाई का अंक प्राप्त नहीं कर सका।
बक्सर क्रिकेट क्लब की तरफ से दाएं हाथ के ऑफ स्पिन गेंदबाज रणवीर कुमार शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 23 देकर पांच विकेट प्राप्त किया। राहुल यादव और हर्ष ने दो-दो विकेट तथा सुमित यादव ने एक विकेट प्राप्त किया। बक्सर क्रिकेट क्लब की टीम ने आज का मैच 107 रनों से जीत कर लीग में लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए पुरे अंक प्राप्त किये।
आज के मैच के अंपायर चंद्रसेन मिश्रा और रामाकांत यादव तथा स्कोरर रजनीश कुमार रहे।
आज के लीग मैच में दौरान बक्सर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष- सुरेश अग्रवाल, सचिव- विनय कुमार सिंह तथा कोषाध्यक्ष- दीपक अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
बक्सर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित किए जा रहे एसजेवीएन जिला क्रिकेट लीग का मैच अब 23 फरवरी के बाद से खेले जाएंगे।
![This image has an empty alt attribute; its file name is adv-3.jpeg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2020/02/adv-3.jpeg)
![This image has an empty alt attribute; its file name is DLCL-792x1024.jpeg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/02/DLCL-792x1024.jpeg)