बक्सर। बक्सर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट में मंगलवार को खेले गए मैच में बह्मेश्वर नाथ जनसेवा क्रिकेट क्लब ने डायमंड क्रिकेट क्लब को सात विकेट से पराजित कर अपनी पहली जीत दर्ज की।
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए डायमंड क्रिकेट क्लब ने अपने सभी विकेट खोकर 106 रन बनाये। मनीष पटेल ने सर्वाधिक 30, युवराज आनंद व अमरेश ने 12-12 रन बनाये। अतिरिक्त के रूप में 39 रन बने। विशाल कुमार व रीवंद्र ने तीन-तीन, नितेश ने 2, विशाल सिंह ने एक विकेट प्राप्त किया। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।
जवाब में बह्मेश्वर नाथ जनसेवा क्रिकेट क्लब ने तीन विकेट के नुकसान पर 110 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। अनूप कुमार ने नाबाद 48 और रवींद्र ने नाबाद 36 रन बनाये। अतिरिक्त से 16 रन बने। सत्येंद्र, राहुल और दानिश ने 1-1 विकेट विकेट प्राप्त किया। कल का मैच इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब, बक्सर और मझरियां क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया।