मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट लीग में गुरुवार को खेले गए मैच में डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी ने पारामाउंट क्रिकेट एकेडमी को 260 रनों से हराया।
टॉस पारामाउंट क्रिकेट एकेडमी ने जीता और डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी ने पहले बैटिंग करते हुए 35 ओवर में नौ विकेट पर 306 रन बनाये। अमन कुमार ने 71,शुभम कुमार ने 56,विश्वजीत कुमार ने 69 रन बनाये। आयुष कुमार ने 54 रन देकर 2,अगाज आलम ने 58 रन देकर 2,जितेंद्र कुमार ने 52 रन देकर 1 और रितिक चौधरी ने 49 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

जवाब में पारामाउंट क्रिकेट एकेडमी की टीम 17.2 ओवर में 46 रन पर ऑल आउट हो गई। रितिक चौधरी ने 16 रन बनाये। देवांग मिश्रा ने 8 रन देकर 3, जय प्रकाश ने 3 रन देकर 3, विशाल कुमार साहनी ने 20 रन देकर 2, कृष्णा कुमार ने 6 रन देकर 1 विकेट चटकाये।



 
			        