पूर्णिया। स्थानीय डीएसए मैदान पर पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित 40वीं जिला जूनियर क्रिकेट लीग में शुक्रवार को डीएपीएस बनाम वारियर क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया। डीएपीएस ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 35 ओवर के मैच में डीएपीएस के बल्लेबाज 34 ओवर में सभी विकेट खोकर 249 रन बनाए। करण ने 51 रन, सुमित कुमार ने 33 रन एवं अमित ने 30 रन बनाएं। अभिषेक ने 3 विकेट एवं सूरज ने 3 विकेट हासिल किए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी डब्लू सी सी के बल्लेबाजों ने 22.4 ओवर में 139 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। आर्यन ने 28 रन, अभिषेक ने 23 रन एवं स्वयंम ने 22 रन बनाए। सुमित ने 3 विकेट एवं अमित ने 3 विकेट हासिल किए। इस मैच को डीएपीएस ने 110 रनों से जीत कर 2 अंक प्राप्त किए।

इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच डीएपीएस के सुमित कुमार रहे। इस मैच के निर्णायक सुमित कुमार एवं जाहिद खान एवं स्कोरर अंकित मिश्रा थे।
इस मैच के मौके पर संघ के चेयरमैन राजेश बैठा, सदस्य अंबुज कुमार सिंह, गोपी जी, मनोज सिंह, डीएसए सचिव अजीत सिंह, शशांक, विमल मुकेश ,सरजिल असर , विजय कुमार, विकास कुमार पप्पू, मंटू दा ,प्रेम प्रकाश एवं ढेर सारे खेल प्रेमी मौजूद थे।
46
previous post