बेगूसराय। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा अखिलेश्वर कुमार, डॉक्टर आनंद नारायण शर्मा और प्रोफेसर विमल चंद्र कुमार की स्मृति में आयोजित बेगूसराय सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग में सोमवार को खेले गए मैच में श्रीकृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब रिफाइनरी ने बखरी को 153 रनों से पराजित किया। श्रीकृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब के सिद्धार्थ मिश्रा ने शानदार शतक लगाते हुए 121 रन बनाए।
मटिहानी हाई स्कूल के मैदान पर खेले गए इस मैच में श्री कृष्ण क्रिकेट क्लब रिफाइनरी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 6 विकेट खोकर 333 रन बनाए। श्रीकृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब रिफाइनरी की ओर से सिद्धार्थ मिश्रा ने शानदार शतक लगाते हुए 121 रन बनाए और गौरव ने 51 रन बनाए। सागर ने 50 रन, आदित्य सोनी ने 36 रन, मनजीत ने 22 रन बनाए।
बखरी की ओर से रजत गौतम ने 2 विकेट, विशाल कुमार मालाकार ने 2 विकेट प्राप्त किया।
जवाब में उतरी बखरी की टीम 40 ओवर में 7 विकेट खोकर 180 रन ही बना पाई। बखरी क्रिकेट क्लब की ओर से राजेश कुमार ने 28 रन, संदीप चौरसिया ने 57 रन,नीरज कुमार 42 रन बनाए।
श्रीकृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब रिफाइनरी की ओर से सर्वाधिक रोहन सिंह ने 2 विकेट, सत्यानशी ने 2 विकेट प्राप्त किया। इस अवसर पर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, आदर्श कुमार, तरुण कुमार मौजूद थे।
बेगूसराय क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि कल बेगूसराय सीनियर डिवीजन का अंतिम लीग मैच बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब और कचहरी क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।