पटना। अंशुल वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में अंशुल क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर खेले जा रहे स्वतंत्रता सेनानी राजेश्वर राय अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को खेले गए मैच में हिली वैली इंटरनेशनल स्कूल ने दस विकेट की शानदार जीत दर्ज की। हिली वैली इंटरनेशनल स्कूल ने वीकेएस स्पोट्र्स एकेडमी को हराया।
वीकेएस Sports एकेडमी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 116 रन बनाये। नीतीश ने पांच छक्का और एक चौका की मदद से 46 रन बनाये। इसके अलावा रितिक ने 10, मोनू ने 10 रन बनाये। अतिरिक्त से 28 रन बने। बिट्टू ने 12 रन देकर 2, दीपक ने 19 रन देकर 2, राकेश ने 37 रन देकर 2,कन्हैया ने 11 रन देकर 1 और रजनीश ने 4 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में हिली वैली इंटरनेशनल स्कूल ने 10.5 ओवर में बिना विकेट खोए 117 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। शशांक ने पांच छक्का व पांच चौका की मदद से 58 रन और अखिलेश ने पांच चौका व 2 छक्का की मदद से 40 रन बनाये। अतिरिक्त से 19 रन बने। शशांक को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।