अररिया। अररिया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में भागीरथी-गंगा ट्रॉफी के लिए खेली जा रही अररिया जिला क्रिकेट लीग के 37वें मैच में श्रवण ( 126 रन, तीन विकेट) के हरफनमौला खेल की बदौलत ब्रेजा ब्लास्टर ने पैंथर क्रिकेट क्लब को 183 रनों से पराजित किया।
टॉस ब्रेजा ब्लास्टर ए ने जीता। पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 30 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 310 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। श्रवण ने ताबड़तोड़ खेल दिखाते हुए 68 गेंद में 126 रन की परी खेली। जय लाल ने 54, निशार ने 27 रन बनाए।
पैंथर की ओर से भागवत, मनोज, रविभूषण, राजा, शुभम ने 1- 1 विकेट लिये।
जवाबी पारी खेलने उतरी पैंथर के बल्लेबाजों ने काफी संघर्ष किया है परंतु अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकी और 30 ओवर में 127 रन बनाकर पूरी टीम पवेलियन लौट गई।
राजा ने 27, सरवन ने 24, संजीव ने 18 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया।
ब्रेजा ब्लास्टर ए की ओर से निशार ने 4, श्रवण ने 3, विक्की और जयलाल ने 1-1 विकेट लिये।
आज के मैच के निर्णायक अनामी शंकर व शादाब शमीम थे। स्कोरिंग का कार्य अरशद ने किया। इस अवसर पर सत्येंद्र नाथ शरण, अध्यक्ष परवेज आलम, सचिव ओम प्रकाश जायसवाल, अनामी शंकर, चांद आजमी, जयप्रकाश जायसवाल, तनवीर आलम, गोपाल झा, मनीष, ग्राउंड्स मैन राजेश कुमार आदि मौजूद थे।
कल का मैच : एमएससीसी फारबिसगंज बनाम एंबिशन क्रिकेट क्लब जोकीहाट