पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से एक बड़ी खबर निकल सामने आ रही है। खबर है कि आगामी 12 सितंबर को जमुई में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की होने वाली वार्षिक आम सभा की बैठक को तत्काल स्थगित या रद्द किया जा सकता है। खबर यह भी है कि इस बारे में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आज कोई सूचना भी जारी कर दी जाए।
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी एजीएम को स्थगित या रद्द करने के पीछे जो कारण बता है वह है अकाउंट्स का तैयार न होना। अकाउंट्स यानी खर्च का लेखा-जोखा।
पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की हर गतिविधियों पर पैनी नजर रखने वालों का कहना है कि विरोधी खेमों के एकजुट होने के बाद सत्ताधारी लोग में हड़कंप मच गया। खबर है कि पिछले दिनों में आरा में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई थी जिसमें बीसीए के सीओएम के सदस्य भी शामिल हुए थे। अगर आप वर्ष 2019 में बीसीए चुनाव को लेकर देखेंगे तो कहा जा सकता है दो को छोड़ कर पूरा सीओएम इस बैठक में मौजूद था।
इस बैठक के बाद सत्ताधारी खेमे में डर का माहौल पैदा हो गया और उस बैठक में शामिल एक बड़े पदाधिकारी को दिल्ली भ्रमण कराया। दिल्ली भ्रमण क्यों कराया पता नहीं पर यह तय है कि सत्ता में काबिज लोग दो धड़े में बंट गए जिसमें एक धड़ा संख्या बल से कमजोर होता दिख रहा है।
गौरतलब है कि बीसीए द्वारा जारी सूचना के अनुसार 12 सितंबर 2021 को बीसीए की वार्षिक आम सभा (एजीएम) की बैठक जमुई के होटल जेनएक्स ब्रिज में पूर्वाहन 11:00 बजे से सुनिश्चित किया गया है। इसमें सदस्यों को व्यक्तिगत रूप से या वेबीनार के माध्यम से परिस्थितियों के अनुरूप उपस्थित होना अनिवार्य है। जिसकी सूचना बीसीए की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। साथ ही इस बैठक को लेकर बीसीए एक और सूचना जारी की है जिसमें कहा गया है कि इसमें जिला यूनिट के सीओएम का ही कोई सदस्य हिस्सा ले सकता है।