बेगूसराय। बेगूसराय प्रीमियर लीग के छठे संस्करण के लिए स्थानीय गांधी स्टेडियम में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें बेगूसराय प्रीमियर लीग में भाग लेने वाले सभी टीमों के कप्तान और बेगूसराय प्रीमीयर लीग से जुड़े सभी अधिकारी मौजूद थे। विदित हो कि प्रत्येक साल की भांति इस साल भी लगातार छठे वर्ष बेगूसराय प्रीमीयर लीग का आयोजन गांधी स्टेडियम में दिनांक 10 फरवरी से खेले जाएंगे। सभी मुकाबले रंगीन ड्रेस और उजले गेंद से आईपीएल की तर्ज पर खेले जाएंगे।
इस लीग में जीतने वाली टीम और उपविजेता टीम को नकद राशि भी प्रदान की जायेगी। इस अवसर पर मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि टूर्नामेंट दर्शकों के खास डिमांड पर करवाया जा रहा है और इस तरह के आयोजन से जिले के बाहर खिलाड़ी भी इस प्रारूप में भाग ले सकेंगे।
इस अवसर पर मीडिया प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि इस बेगूसराय प्रीमियर लीग में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही है जिसमें बरौनी सुपर किंग्स, बीपी रॉयल्स, बेगूसराय चैलेंजर्स, सनराइजर्स बेगूसराय, बिहट वारियर्स, तेघरा टस्कर्स बलिया नाइटराइडर्स शामिल हैं। इस अवसर पर प्रेम रंजन पाठक, दानिश आलम, दिलजीत कुमार, सनोज कुमार, विनीत सरन, निधि कुमार, अमन कुमार, रणवीर कुमार, शोभित कुमार, सिद्धार्थ कुमार, रवि कुमार आदि मौजूद थे।





