पटना। बिहार की खेल व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने, मोइनुल हक स्टेडियम में सुरक्षा व्यवस्था एवं रखरखाव ठीक करने, 5 वर्षों से बंद पड़े उत्कृष्ट खिलाड़ियों की नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करने, राज्य का एकमात्र फिजिकल कॉलेज की बदहाली दूर करने एवं अन्य मांगों को लेकर बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी ने राज्य के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री मंगल पांडेय से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपने के बाद श्री तिवारी ने कहा है कि खेल मंत्री ने हमारी बातों को गौर से सुना और मांगों पर सुनवाई करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगें पूरी नहीं हुई तो बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन 10 जनवरी से मोइनुल हक स्टेडियम के गेट पर अनशन पर बैठेगा।
