बेगूसराय। बीपी रॉयल्स ने बलिया ब्लास्टर्स को चार विकेट से हरा कर बेगूसराय प्रीमियर लीग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बलिया की टीम 19.1 ओवरों में 124 रनों पर सिमट गई। बलिया की ओर से गुलशन ने 44 रन और मोहम्मद अजहर ने 24 रन का योगदान दिया।
बीपी रॉयल्स की ओर से बासुदेव प्रसाद सिंह ने 3, गुड्डू, हेमंत और अमन ने दो-दो विकेट झटके।
जवाब में बीपी की टीम 19.1 गेंदों में लक्ष्य को हासिल कर लिया। बीपी रॉयल्स की ओर से गुड्डू ने 51 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली। अमन ने 14 रनों का योगदान दिया।
बलिया की ओर से आदित्य सोनी ने दो विकेट झटके। शानदार खेल के लिए गुड्डू को मिला मैच ऑफ द मैच का पुरस्कार। इस मौके पर बेगूसराय क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, गुड्डू वर्मा, बेगूसराय प्रीमियर लीग के मीडिया प्रभारी विवेक कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।




