भभुआ। कैमूर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही कैमूर जिला अंडर-14 क्रिकेट लीग का अंतिम मैच कैमूर ब्लू ने कैमूर पिंक को 178 रनों की करारी शिकस्त दी।
पहले टॉस जीतकर कैमूर ब्लू ने अनुभव ने 38, आसिफ अहमद ने 50 रन, दिव्यांशु ने 18 रन, सूर्यांश ने 39 रन बनाये और टीम 23.5 ओवर में कैमूर पिंक के सामने अपने सभी विकेट खोकर 202 रनों का लक्ष्य रखा।
कैमूर पिंक की तरफ से बॉलिंग में सत्यम ने 1 विकेट, शाहनवाज ने दो विकेट, समीर एक एवं सौरभ ने चार विकेट लिये।
जवाब में खेलने उतरी कैमूर पिंक टीम 13 ओवरों में 74 रन पर सिमट गई। कैमूर पिंक की तरफ से बैटिंग में सिद्धार्थ ने 28 रनों की पारी खेली एवं पीयूष ने 15 रन बनाए। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर पाया। कैमूर ब्लू की तरफ से गेंदबाजी में आर्यन ने दो विकेट दिव्यांशु ने 4 विकेट एवं अनुभव ने तीन विकेट लिए। आज के मैच में अंपायरिंग श्यामसुंदर जयसवाल एवं शाश्वत तिवारी ने किया स्कोरर अविनाश सिंह रहे। आज का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अनुभव के ऑलराउंड खेल प्रदर्शन के लिए अंपायर द्वारा प्रदान किया गया।
चिल्ड्रेन्स की वीआईपी पर रोमांचक जीत
कैमूर चैंपियंस ट्राफी अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता का 7वां मैच वर्मा आईडियल पब्लिक स्कूल क्रिकेट क्लब,अखलासपुर और चिल्ड्रन्स क्रिकेट क्लब,मुगलसराय के बीच स्थानीय खेल मैदान भभुआ पर खेला गया। चिल्ड्रन्स ने वीआईपी सी सी को रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से पराजित किया।
सुबह चिल्ड्रन्स सी सी के कप्तान चिंटू ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय किया। बल्लेबाजी के उतरी वीआईपी की टीम सभी ओवर खेलकर सूरज 35 और योगेंद्र 10 रन के सहारे 8 विकेट खोकर 104 रन बनाई। चिल्ड्रन्स की तरफ से हर्ष ने 3, प्रियम व चिंटू ने 2-2 तथा सुधीर ने 1 विकेट हासिल किया।
105 रन का लक्ष्य लेकर उतरी चिल्ड्रेन की टीम मैच का दो गेंद शेष रहते 6 विकेट खोकर बल्लेबाज अमन 32 और संदीप 20 और मनीष 17 रन के योगदान से मैच अपने नाम कर लिया। वीआईपी के तरफ से रवि ने 2 और प्रिंस, अमित, अनीश तथा सुरज ने 1-1, विकेट हासिल किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार चिल्ड्रेन्स क्रिकेट क्लब के हर्ष को (3विकेट) के लिए बिहार राज्य विजय हजारे टीम के खिलाडी़ शिवम सिंह ने प्रदान किया,अंपायरिंग रवि यादव और रौशन कुमार ने तथा स्कोरिंग सोनल दूबे ने किया।