बोकारो, 20 नवंबर। प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 के तकनीकी अधिकारियों के प्रशिक्षण शिविर में बोकारो के तेज नारायण माधव का चयन किया गया है। प्रो कबड्डी सीजन 10 आगामी 2 दिसंबर से गुजरात के अहमदाबाद से शुरू होने वाला है। इस बार प्रो कबड्डी में 12 अलग-अलग जगहों पर आयोजित किया जा रहा है।
प्रो कबड्डी सीजन 10 में बोकारो के तेज नारायण माधव का चयन बतौर तकनीकी अधिकारी के रूप में किया गया है। 21 नवंबर से शुरू होने वाले तकनीकी अधिकारी के प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेने के लिए तेज नारायण रवाना हो गए है। ट्रेनिंग महाराष्ट्र के कोल्हापुर स्थित राव एकेडमी आयोजित किया गया है। तेज नारायण माधव प्रो कबड्डी सीजन 8 और सीजन 9 का भी हिस्सा रहे हैं। उन्होंने प्रशिक्षण शिविर में आमंत्रित करने के लिए लीग कमिश्ननर अनुपम गोस्वामी, टेक्निकल डायरेक्टर प्रो कबड्डी ई प्रसाद राव, टेक्निकल एडवाइजर एच वी नटराज, विश्वास मौर्य, श्रीमती मैत्री, मशाल स्पोट्र्स के को ऑर्डिनेटर राहुल कुमार का आभार व्यक्त किया है। कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के महासचिव विपिन कुमार सिंह, प्रेसिडेंट राजीव रंजन मिश्रा, वरीय उपाध्यक्ष मदन मोहन पांडे एवं कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के समस्त पदाधिकारिगण ने तेज नारायण माधव को शुभकामनाएं दी।