जामताड़ा। शुक्रवार को झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर 14 टूर्नामेंट ग्रुप (E) का शानदार आगाज हुआ। इस ग्रुप में जामताड़ा के अलावा बोकारो, लोहरदगा एवं गुमला की टीम शामिल है।
प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला के अनुमंडल पदाधिकारी संजय पांडे के द्वारा किया गया। आज का मैच जामताड़ा बनाम बोकारो के बीच खेला गया जिसमें जामताड़ा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जामताड़ा ने 38.2 ओवर खेल कर 118 रन बनाये।
जवाबी पारी खेलते हुए बोकारो ने यह लक्ष्य 30.5 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इस प्रकार बोकारो ने इस मैच को 1 विकेट से जीत लिया। आज के मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी आगाज को मैन ऑफ द मैच जामताड़ा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष निगम कृष्ण सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया।
मैच में अपनी भूमिका निभाने वाला वाले जेएससीए से आए ऑफिशियल टीम पर्यवेक्षक एंथोनी मींज, अंपायर धर्मेंद्र कुमार, नीरज पाठक एवं स्कोरर की भूमिका लखन ने निभाई। मौके पर जिला क्रिकेट संघ की ओर से योगेश कुमार सिंह, रविंद्र झा, कुणाल सिंह, विक्रम शर्मा, शुभाशीष मंडल, सोनू सिंह, तरुण दास आदि मौजूद थे।