देवघर, 20 अप्रैल। स्थानीय केकेएन स्टेडियम में चल रहे झारखंड स्टेट अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को खेले गए मैच में बोकारो ने गिरिडीह को 67 रनों से हराया।
बोकारो के कप्तान अर्जुन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बोकारो की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर के गेम में 36.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 184 रन बनाये। बोकारो की तरफ से सावन कुमार ने 71 गेंद में सात चौकों की मदद से 56 रन, प्रत्युष ने 33 रन बनाए।
गिरिडीह की तरफ से मुशर्रफ और अभिमन्यु दोनों ने मिलकर तीन-तीन विकेट लिये। जीत शर्मा ने दो विकेट, सुभाष और आयुष ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गिरिडीह की पूरी टीम 27.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 117 रन ही बन सका।
गिरिडीह की तरफ से मोहित कुमार ने 70 गेंद में एक छक्का 8 चौका की मदद से 50 रन, शर्मा दीपेश ने 21 गेंद खेल कर तीन चौकों की मदद से 15 रन बनाए।
बोकारो की तरफ से धीरज कुमार ने चार विकेट लिए। वही दूसरे गेंदबाज प्रियांशु और आयुष दोनों ने मिलकर दो-दो विकेट लिए। सुमित और अर्जुन ने मिलकर एक-एक विकेट लिया।
आज के मैच में बोकारो की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी करने के लिए धीरज कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
आज के मैच में जेएससीए की ओर से दिनेश सिंह मौजूद थे। मैच में अंपायर की भूमिका में रमेश कुमार और ओ पी गुप्ता थे जबकि स्कोर की भूमिका में सूरज कुमार थे।
आज के मैच झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा टी आर डी ओ की भूमिका में देवेश चंद्रा थे।
आज के मैच में देवघर क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से सचिव विजय झा, संजय मालवीय, वीरेंद्र सिंह,अनिल झा,नवीन शर्मा,राजेश कुमार,मिंटू सिंह , इफ्तिखार शेख, राजेश सिंगारी, अरविंद , नीरज सिन्हा,अमरेंद्र कुमार, ज्ञान सिंह,अभय गुप्ता, हिमांशु कुमार सिंह, राकेश पांडे मौजूद थे।