मधेपुरा। मधेपुरा जिला क्रिकेट एशोसिएशन के तत्वावधान में मवेशी हाट के मैदान पर चल रही जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में बीएन मंडल स्पोर्ट्स एकेडमी ने एचपी स्पोर्ट्स एकेडमी को 77 रन से पराजित किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बीएन स्टेडियम एकेडमी ने 25 ओवर के मैच में 187 रन बनाए। बीएन स्टेडियम एकेडमी की ओर से अस्मित राज ने 58 रन जबकि अरबाज ने 37 रन का योगदान अपनी टीम के लिए दिया। संजीत और रजनीश ने 2-2 विकेट लिये।
बाद में खेलते हुए एचपी स्पोर्ट्स ने 20.3 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 110 रन ही बना सकी। एचपी स्पोर्ट्स की और से शिवांक ने 25 रन बनाए। बीएन स्टेडियम एकेडमी के गेंदबाज सुदर्शन ,अक्षय कुमार और जिशु ने दो- दो विकेट लिये।
मैच में निर्णायक की भूमिका मनोज गुप्ता और राम नरेश निभा रहे थे। मैच के दौरान जिला क्रिकेट एशोसिएशन के सह संयोजक गौरीशंकर टुनटुन, मिंकू कुमार, अंजीत सिंह, सूजेय सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।
सभी क्रिकेट गतिविधियों स्थगित
मघेपुरा जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित जिला क्रिकेट लीग को कोविड -19 संक्रमण के बढ़ते मामले और सरकार के गाइड लाइन को पालन करते हुए, मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ ने सभी मैचों के आयोजन को अगले आदेश तक रद्द कर दिया है। इस बात की घोषणा मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भारत भूषण ने की।


