भभुआ। कैमूर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-14 प्रतिभा खोज लीग के अंतर्गत रविवार को खेले गए मैच में कैमूर ब्लू ने कैमूर येलो को एकतरफा मुकाबले में 76 रनो से हराया।
टॉस येलो के कप्तान ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनके इस फैसले को गलत साबित करते हुए ब्लू ने आसिफ (53 रन) और अनुभव (51 रन) की अर्धशतकीय पारी व चंदू ( 22 रन) और रितिक (17 रन) की शानदार बैटिंग की मदद निर्धारित 30 ओवर में सभी विकेट खोकर 197 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

येलो के गेंदबाज अंकित ने 4, मंजीत ने 3 और प्रशांत- पवन ने 2-2 विकेट हासिल किया।
197 रनो का पीछा करने उतरे येलो के बल्लेबाज ब्लू की कसी हुईं गेंदबाजी के सामने से शुरू से ही दबाव में नजर आये और पुरे 30 ओवर खेलकर 6 विकेट के नुकसान पर मात्र 121 रन ही बना पाये। संकल्प ने 22, विवेक ने 12 और अभिषेक ने 10 रन बनाये।
ब्लू के गेंदबाज अनुभव ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए 3 विकेट झटके, सुर्यांश ने 2 और कप्तान दिव्यांशु ने 1 विकेट प्राप्त किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अनुभव को आलराउंड प्रदर्शन के लिये दोनो अंपायरों सौरव जायसवाल व सन्नी सिंह ने संयुक्त रूप से प्रदान किया, स्कोरिंग प्रियांशु यादव ने किया।


