पटना, 19 सितंबर। भारतीय जनता पार्टी क्रीड़ा प्रकोष्ठ की बैठक शुक्रवार 19 सितंबर को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश संयोजक सतीश कुमार श्रीवास्तव “राजू” ने जानकारी दी कि आगामी 21 सितम्बर को भाजपा प्रदेश कार्यालय स्थित अटल सभागार में प्रकोष्ठ के नव मनोनीत प्रदेश पदाधिकारी और जिला संयोजकों की विशेष बैठक बुलायी गई है।
इस बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की जाएगी और सांसद खेल महोत्सव की समीक्षा भी की जाएगी। इसके साथ ही, भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के सभी नव मनोनीत प्रदेश पदाधिकारी और जिला संयोजकों को सम्मानित भी किया जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जयसवाल और संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसनियाँ सहित वरीय नेताओं और मंत्रियों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
इस अवसर पर सह संयोजक राजेश कुमार यादव, मुकेश पासवान, विकास कुमार गोल्डी, संतोष मिश्रा, राजीव रंजन यादव, धीरेन्द्र सिन्हा, जय प्रकाश मेहता, कोषाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, निलेश दत्त तिवारी, सचिन राणावत, कुंदन कुमार, अजय मुन्ना, विपुल सिंह, डॉ. रवि, रेनू कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।