पटना, 21 सितंबर। भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू की अध्यक्षता में रविवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय स्थित अटल सभागार में नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिला संयोजकों का परिचय व सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर भाजपा बिहार-झारखंड के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, बिहार भाजपा के संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया, प्रदेश महामंत्री डॉ. राजेश वर्मा एवं मुख्यालय प्रभारी अरविंद शर्मा ने किया।
आगामी चुनाव में होगी सक्रिय भूमिका
इस अवसर पर नागेंद्र नाथ त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता ही संगठन की असली ताकत हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में क्रीड़ा प्रकोष्ठ की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से आह्वान किया कि वे खिलाड़ियों और युवाओं के बीच जाकर केंद्र व राज्य सरकार की विकास योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाएं।
खिलाड़ियों के हित में लगातार सक्रिय
भीखू भाई दलसानिया ने कहा कि क्रीड़ा प्रकोष्ठ लगातार खिलाड़ियों के हित में कार्य कर रहा है। उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खेलों को प्रोत्साहन देने हेतु किए गए कार्यों और बिहार सरकार की खेल नीतियों को जनसंपर्क के माध्यम से प्रचारित करने का आह्वान किया।
संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने पर जोर
डॉ. राजेश वर्मा ने कहा कि क्रीड़ा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को जोड़कर संगठन को मजबूती दें।
खेलों के उत्थान के लिए ठोस पहल
प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने कहा कि भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ सदैव खिलाड़ियों के उत्थान हेतु कार्यरत रहा है। प्रधानमंत्री मोदी और एनडीए सरकार के नेतृत्व में राजगीर में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना, पंचायत स्तर पर खेल मैदान निर्माण, तथा “मेडल लाओ-नौकरी पाओ” जैसी योजनाओं ने खिलाड़ियों को नई ऊर्जा दी है। उन्होंने पदाधिकारियों से अपील की कि आगामी विधानसभा चुनाव में बूथ स्तर तक टीम बनाकर खिलाड़ियों और उनके परिवारों से संवाद स्थापित करें।
संचालन व धन्यवाद
मंच संचालन राजीव रंजन यादव ने किया, अतिथि स्वागत सह-संयोजक धीरेन्द्र सिन्हा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन विकास कुमार गोल्डी ने दिया।
इस अवसर पर सह-संयोजक मुकेश पासवान, जय प्रकाश मेहता, काली शंकर प्रसाद, संतोष मिश्रा, संतोष कुमार सिंह, मनीष रंजन, अनिल वर्मा, कंचन, वर्षा पाण्डेय, विकास कुमार सिंह, अजय मुन्ना, समीक्षा कौशिक, ज्योति कुमारी, मोहित श्रीवास्तव, कुंदन कुमार, पवन जयसवाल, शैलेन्द्र सोनू, शंकर गुप्ता, रमेश गुप्ता सहित सैकड़ों पदाधिकारी व जिला संयोजक मौजूद रहे।