पटना। गुरुवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय के कैलाशपति मिश्र सभागार में भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक प्रदेश संयोजक सतीश राजू की अध्यक्षता में आहूत की गई जिसमें सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि आगामी 07 अप्रैल को स्व रामबाबू राय जी की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ एक दिवसीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करेगा।
इस अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन यादव के पिता स्व रामबाबू राय जी के द्वितीय पुण्यतिथि पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ एक दिवसीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करेगी। श्री राजू ने बताया कि विगत वर्ष भी स्व रामबाबू राय जी की प्रथम पुण्यतिथि पर इस कार्यक्रम का आयोजन होना था परंतु लॉकडाउन के कारण इस टूर्नामेंट का आयोजन नही हो पाया।
प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन यादव ने कहा कि उनके पिता स्व रामबाबू राय जी एक समाजसेवी व्यक्ति थे और उनकी पुण्यतिथि पर महिला फुटबॉल के आयोजन से महिला सशक्तिकरण को बल मिलेगा एवं बिहार के प्रतिभावान खिलाड़ि को अपने खेल का प्रदर्शन करने का एक बेहतरीन प्लेटफार्म मिलेगी।
इस अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के सह संयोजक राजेश कुमार यादव, मुकेश पासवान, मनीषा, प्रवक्ता राजीव रंजन यादव, वेणुगोपाल सिन्हा, कोषाध्यक्ष डॉ रितेश कुमार, क्षेत्रीय प्रभारी समृद्ध वर्मा,आनंद मिश्रा,जयप्रकाश मेहता, आनंद सिन्हा, संतोष केशरी,रमेश गुप्ता,प्रकाश आनंद,इंद्रजीत कुमार,अखिलेश लूलन, कुंदन कुमार ,धोनी कुमार,सनोज कुमार,सुशील यादव उपस्थित थे।