पटना, 27 अप्रैल। संपतचक स्थित 22 यार्ड क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर रविवार यानी 27 अप्रैल को पटना के क्रिकेट की पूर्व हस्तियों का जमाबड़ा हुआ।
मौका था बिंदा देवी मेमोरियल वनडे फाइनल वेटरन क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन का। इन दिग्गज क्रिकेटरों ने क्रिकेट खेल कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मैच के दौरान क्रिकेटरों ने एक-दूसरे हाल चाल जाना जिसमें पुरानी भूली-बिसरी बातें भी ताजा हुईं। मैच में पटना ब्लैक ने पटना ब्लू टीम को 88 रन से हराया।
मैच शुरुआत के पहले सबों ने स्व. बिंदा देवी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि और 1 मिनट का मौन रख कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
मैच में टॉस पटना ब्लैक ने जीता और निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 166 रन बनाये। सतीश अग्रवाल ने 17, राजीव प्रसाद ने 51,तरुण कुमार ने 24, डॉ मुकेश कुमार सिंह ने 19 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 25 रन बने।
पटना ब्लू की ओर से सत्य प्रकाश ने 2, ओम प्रकाश ने 1, राजीव रंजन ने 2 विकेट चटकाये।
जवाब में पटना ब्लू की टीम गुलरेज अख्तर की शानदार गेंदबाजी के आगे नहीं टिक पाई और पूरी टीम 18.2 ओवर में 78 रन पर ऑल आउट हो गई। प्रमोद ने 19, पीयूष ने 19 और पवन ने 10 रन बनाये।
पटना ब्लैक के ललित शुक्ला ने 1, सौरभ चक्रवर्ती ने 2, महफूज कंवर ने 1, गुलरेज अख्तर ने 5 और मनोज चार्ली ने 1 विकेट चटकाये। गुलरेज अख्तर को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
खिलाड़ियों को स्व. बिंदा देवी के पुत्र सह क्रिकेट कोच संतोष कुमार और रमेश कुमार ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित व पुरस्कृत किया।
पटना ब्लैक : 20 ओवर में 5 विकेट पर 166 रन, सतीश अग्रवाल 17, राजीव प्रसाद रिटायर हर्ट 51,तरुण कुमार रिटायर हर्ट 24, राम कुमार 3, महफूज कंबर 2, मनोज चार्ली 1, मुकेश कुमार सिंह रिटायर हर्ट 19,गुलरेज अख्तर नाबाद 9,सौरभ चक्रवर्ती नाबाद 8, सत्य प्रकाश 2/46, ओम प्रकाश 1/20, राजीव रंजन 2/27.
पटना ब्लू : 18.2 ओवर में 78 रन पर ऑल आउट, मनोज चार्ली 9, प्रमोद 19, संतोष त्रिपाठी 4,पीयूष 19, पवन कुमार 10, ललित शुक्ला 1/18, सौरभ चक्रवर्ती 2/12, महफूज कंवर 1/24, गुलरेज अख्तर 5/8, मनोज चार्ली 1/5
Also Read
BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में अरवल के दीपेश व उत्सव का जलवा
BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में लखीसराय जीता
BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में मधेपुरा फिर जीता
BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में दरभंगा जीता
BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में औरंगाबाद जीता
BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY : शेखपुरा की जीत में चमके सचिन
BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में पूर्वी चंपारण का विजय क्रम जारी
BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में बेगूसराय जीता