आरा। रुबन कप भोजपुर जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में बुधवार को खेले गए मैच में बिहिया क्रिकेट एकेडमी ने भोजपुर क्रिकेट एकेडमी ग्रीन को पांच विकेट से हराया। मैच का उद्घाटन भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव आलोक कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
भोजपुर क्रिकेट एकेडमी ग्रीन के कप्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। भोजपुर क्रिकेट एकेडमी ग्रीन की पूरी टीम 112 रनों पर ही सिमट गई।
भोजपुर क्रिकेट एकेडमी ग्रीन की ओर से अजय ने 11 रन, धीरेन्द्र ने 50 रनों का योगदान दिया। बाकी कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक में नहीं पहुंचे।
बिहिया क्रिकेट एकेडमी की ओर से पंकज ने सर्वाधिक 4 विकेट, शिवम् ने तीन विकेट, आकाश और ह्यदयानंद ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए बिहिया क्रिकेट एकेडमी ने पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। बिहिया क्रिकेट एकेडमी की ओर से ह्यदयानंद ने 21 रन, विकास ने 21 रन, राज कुमार ने 36 रन, विक्की ने 15 रनों का योगदान दिया।
भोजपुर क्रिकेट एकेडमी की ओर से शिवम ने तीन विकेट, विशाल और आदित्य ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। आज के मैच के अंपायर अंजलि पांडे और अनिस थे। स्कोरर की भूमिका में अमृतेश थे
कल का मैच अवेंजर क्रिकेट क्लब ग्रीन बनाम राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब के बीच सुबह महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर सुबह 9 00 बजे से खेला जाएगा इस आशय की जानकारी भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के मीडिया प्रभारी कुमार विजय ने दी।


