आरा, 11 मार्च। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के अंतर्गत खेली जा रही भोजपुर जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सोमवार को खेले गए मैच में बिहिया क्रिकेट एकेडमी ने भोजपुर क्रिकेट एकेडमी को चार विकेट से पराजित किया।
शहर के महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भोजपुर क्रिकेट एकेडमी ग्रीन की टीम ने 28.4 ओवर में 177 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई। भोजपुर क्रिकेट एकेडमी ग्रीन की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए आशीष ने सर्वाधिक 41 रन, हिमांशु ने 35 रन और अक्षय ने 19 रनों का योगदान किया। अंकित ने 16 रन बनाए।
177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहिया की टीम ने शुरुआती झटकों के बाद मैच को आसानी से चार विकेट से जीत लिया। बिहिया की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अंकित ने सर्वाधिक नाबाद 71 रन, अर्जुन ने 62 रन और मृत्युंजय ने 28 रनों का योगदान किया और अपनी टीम को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आज के मैच के मैन ऑफ द मैच अंकित रहे। आज के मैच के निर्णायक शशांक एवं अनीस थे ,स्कोरिंग अमरितोष ने की। मैच के दौरान जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी एवं वरीय खिलाड़ी उपस्थित रहे।

