आरा, 5 जनवरी। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के चल रही भोजपुर जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सोमवार यानी 5 जनवरी को खेले गए मैच में बिहिया क्रिकेट एकेडमी ग्रीन ने जीत हासिल की। बिहिया क्रिकेट एकेडमी ग्रीन ने तेघरा क्रिकेट क्लब को 213 रन के भारी अंतर से पराजित किया।
मैच का उद्घाटन जैन कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार ने किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लेते हुए बिहिया क्रिकेट एकेडमी ग्रीन ने निर्धारित 30 ओवर में चार विकेट खोकर 304 रन का विशाल स्कोर बनाया।
टीम के ओपनर रितिक और आदित्य ने शानदार हाफ सेंचुरी लगाई, जबकि ऋषभ राज ने नाबाद 74 रनों की तूफानी पारी खेली। जवाब में तेघरा क्रिकेट क्लब की टीम पूरी तरह संघर्षरत रही और केवल 91 रन पर आउट हो गई। केवल शुभम ने कुछ योगदान दिया, बाक़ी कोई भी बल्लेबाज डबल डिजिट में नहीं पहुंचा।
बिहिया के गेंदबाज प्रियांशु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
भोजपुर जिला क्रिकेट संघ की ओर से कोषाध्यक्ष विवेक कुमार, कन्वीनर रत्नेश नंदन समेत कई पूर्व खिलाड़ी भी मैच में उपस्थित रहे और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।