पटना। बिहटा में चल रही 25वीं शहीद स्मृति इनामी क्रिकेट प्रतियोगिता में बिहटा की टीम ने शिवहर के एसएसआर सीसी को 55 रन से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। माधव सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भरत सिंह ने प्रदान किया।

इस मैच में टॉस बिहटा ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 30 ओवर में छह विकेट पर 175 रन बनाये। माधव ने पांच छक्कों व तीन चौकों की मदद से 60, उत्कर्ष आनंद ने तीन छक्कों व दो चौकों की मदद से 43, कुंदन ने एक छक्का व तीन चौकों की मदद से 24 रन बनाये। शिवहर की ओर से रिषभ राकेश ने 9 रन देकर 3, राहुल और अभिषेक ने 1-1 विकेट चटकाये।

जवाब में शिवहर की टीम 23.1 ओवर में 120 रन पर सिमट गई। प्रीतम ने छह चौकों व एक छक्का की मदद से 35,मनीष ने चार चौकों व दो छक्कों की मदद से 31 और रंजय राय ने चार चौकों की मदद से 24 रन बनाये। लव सिंह ने 2, हिमांशु सिंह ने 22 रन देकर 2, आशुतोष ने 40 रन देकर 2,हिमांशु कुमार ने 13 रन देकर दो और माधव ने 29 रन देकर 1 विकेट चटकाये।


