पटना। विजय मर्चेंट ट्रॉफी (Vijay Merchant Trophy) में बिहार टीम की एक और हार। छत्तीसगढ़ ने बिहार खेल के तीसरे दिन 190 रन से पराजित किया। बिहार की लगातार तीसरी हार है। बिहार ने चार मैचों में 1 में जीत हासिल की है और तीन में हार का सामना करना पड़ा है। ग्रुप डी में खेल रहे बिहार का पांचवां व अंतिम मुकाबला गुजरात के खिलाफ 21 दिसंबर से खेला जायेगा।
बड़ौदा में चल रहे इस मुकाबले में छत्तीसगढ़ ने अपनी पहली पारी में 309 रन और दूसरी पारी में 160 रन बनाये। बिहार ने अपनी पहली पारी में 160 रन और दूसरी पारी में 119 रन बनाये।
खेल के तीसरे दिन छत्तीसगढ़ ने दूसरे दिन के 5 विकेट पर 92 रन से आगे खेलते हुए दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 160 रन बनाये। छत्तीसगढ़ के यश कुमार वर्धा ने 39,कुणाल सोनी ने 36, वी इशांत राव ने 21 रन बनाये।
बिहार की ओर से आसिफ अहमद ने 69 रन देकर 6, सत्यम कुमार ने 39 रन देकर 2 और जितेश कुमार उपाध्याय ने 52 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जीत के लिए 310 रन के लक्ष्य को लेकर खेलने उतरी बिहार टीम के पांच बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। कप्तान यश प्राप्त ने अर्धशतकीय पारी खेली और टीम का स्कोर किसी तरह 40.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 119 रन तक पहुंचा और इस तरह बिहार ने इस मैच को 190 रन से गंवा दिया।