पटना। सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ राजस्थान की मेजबानी में आगामी 20 से 24 मार्च 2021 तक भरतपुर (राजस्थान) में आयोजित होने वाली 42वीं पुरूष/महिला साफ्टबॉल नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए बिहार के पुरूष/महिला टीम का चयन सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन स्थानीय गांधी मैदान गेट नम्बर-10 के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र भारतीय रिजर्व बैंक के सामने चल रहा है। खिलाड़ी इस ट्रेनिंग कैंप में खूब पसीना बहा रहे हैं।
यह प्रशिक्षण में राष्ट्रीय खिलाडी कार्तिक मेहता एवं राज कुमार सिंह की देख-रेख में हो रहा है। इस कैंप के संयोजक रंजीत कुमार सिंह हैं। कैंप के संयोजक रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि टीम का प्रदर्शन बेहतर हो और इसीलिए न केवल खेल बल्कि खिलाड़ियों के फिजीकल फिटनेस पर ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि इस बार टीम का प्रदर्शन पहले से काफी बेहतर रहेगा और हम पदक जीतने का प्रयास करेंगे।