28 C
Patna
Monday, October 21, 2024

Senior Womens T20 Trophy में बिहार की लगातार दूसरी जीत

पटना, 20 अक्टूबर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा आयोजित हो रही घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट सत्र 2024-25 में बिहार टीम के परफॉरमेंस को लेकर यही खबर बन रही थी बिहार की हार से शुरुआत पर बिहार की बेटियों ने फिलहाल इसे बदल दिया है।

बिहार की बेटियों ने वीमेंस सीनियर टी20 ट्रॉफी में न केवल जीत से शुरुआत की बल्कि राजस्थान की टीम को हरा कर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

पिछले तीन सीजन में बिहार की ऐसी शुरुआत इस टूर्नामेंट में नहीं हुई थी। 2023-24 सीजन में बिहार को सात मैचों में दो में जीत हासिल जरूरी हुई थी पर लगातार नहीं। सत्र 2022-23 में बिहार को 1 मैच में जीत मिली थी। इसके पहले के सीजन में बिहार ने पांचों मैच हारे थे। प्लेट ग्रुप में बिहार अच्छा रहा है।

क्या रहा मैच का हाल

स्पोर्ट्स हब इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम त्रिवेंद्रम में हुए वीमेंस बिहार ने राजस्थान को पांच रन से हराया। इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर बिहार को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। बिहार की टीम निर्धारित 20 ओवर में छ्ह विकेट पर 96 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर मे 91 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

बिहार की ओर से बल्लेबाजी करती हुई प्रीति ने 34 रन, अपूर्वा ने 6 रन, याशिता सिंह ने 10 रन, प्रगति सिंह ने 2 रन, निक्की ने 11 रन और आर्या सेठ 21 रन बनाये। कोमल 4 रन बनाकर नॉटआउट रही। राजस्थान की ओर से एस एस कलाल ने दो तथा एस एल मीना ने एक विकेट लिया।

जवाब में उतरी राजस्थान टीम की बी एन मीना 28 रन और एस एल मीना 32 रन के अलावा कोई भी खिलाड़ी दोहरे अंक में प्रवेश नहीं कर सकी। बिहार की ओर से अपूर्वा ने 3 विकेट, आर्या सेठ तथा अपूर्वा कुमारी ने 2-2 विकेट तथा रचना सिंह ने एक विकेट प्राप्त किये। बिहार का अगला मैच 22 अक्टूबर को असम से है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights