पटना, 7 मार्च। वीमेंस अंडर-23 वनडे ट्रॉफी में बिहार के हार का क्रम जारी रहा। दूसरे मुकाबले में चंडीगढ़ ने बिहार को 155 रन के भारी अंतर से पराजित किया।
नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में चंडीगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाए।
चंडीगढ़ की ओर से आराधना डी. बिष्ट ने 113 गेंदों में 12 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 110 रनों की पारी खेली। वहीं साराह ने 123 गेंदों में 10 चौकों की सहायता से 77 रन बनाए। इनके अलावा अन्य बैटरों ट्विंकल पाठक ने 16,याशिका ने 12 रन की पारी खेली।
बिहार की ओर से आर्या सेठ ने 10 ओवर में 40 रन देकर 2, तेजस्वी ने 10 ओवर में 44 रन देकर 1, रचना ने 9 ओवर में 37 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहार की टीम 38.1 ओवर में 81 रन पर सिमट गई। बिहार की ओर से प्रीति ने 10 रन, शोभना साकेत ने 11 रन, निक्की ने 13 रन और तेजस्वी ने 15 रन बनाए। इसके अलावा अन्य कोई बैटर बड़ी पारियां खेलने में असफल रहीं।
चंडीगढ़ की ओर से पुष्पा बिश्नोई ने 10 ओवर में 2 मेडन रखते हुए 18 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। नंदनी शर्मा ने 10 ओवर में 3 मेडन रखते हुए 10 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा समायरा, इशाना और आहान वैद ने 1-1 विकेट प्राप्त किए। बिहार का अगला मुकाबला 9 मार्च को सिक्किम से होगा।