पटना, 30 अक्टूबर। मेंस अंडर-23 स्टेट ए ट्रॉफी क्रिकेट में बिहार टीम की लगातार दूसरी हार है। सोमवार यानी 30 अक्टूबर को खेले गए मैच में सौराष्ट्र ने बिहार को 102 रन से हराया।
बेंगलुरु के एलूर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस बिहार ने जीता और फील्डिंग करने का फैसला किया। सौराष्ट्र ने पहले बैटिंग करते हुए 49.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 288 रन बनाये। अमित रंजन ने 35,रुचित अहिर ने 74,जय गोहिल ने 25,एचएस कोटक ने 34, रक्षित मेहता ने 61, बी चूदसमा ने 10 रन बनाये।
बिहार की ओर से अनुज राज ने 46 रन देकर 4, साकिब हुसैन ने 35 रन देकर 1,साबिर खान ने 50 रन देकर 1, आकाश राज ने 54 रन देकर 1, आदित्य ने 60 रन देकर 2 और मयंक कुमार ने 28 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में बिहार की टीम 43.2 ओवर में 186 रन पर ऑल आउट हो गई। आयुष लोहारुका ने 48,वैभव सूर्यवंशी ने 11, दीपक ने 16,कप्तान आकाश राज ने 36,अल्तमिश ने 27, आदित्य राज ने 12, मयंक कुमार ने 13 रन बनाये।
सौराष्ट्र की ओर से नील पांड्या ने 35 रन देकर 2, गज्जर समर ने 35 रन देकर 2, पी राना ने 31 रन देकर 3 और अमित रंज ने 39 रन देकर 3 विकेट चटकाये।




