पटना, 23 दिसंबर। विजय मर्चेंट ट्रॉफी प्लेट ग्रुप के अंतर्गत नागालैंड के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में बिहार के सार्थक झा दोहरे शतक से चूक गए। सार्थक झा के 191 रन और अनमोल कुमार के 96 रन की बदौलत बिहार ने अपनी पहली पारी में 91.1 ओवर में 8 विकेट पर 386 रन बनाये।
बैटरों के बाद बिहार के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। मोहित कुमार (5 विकेट) की अगुवाई में की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर नागालैंड की पहली को 121 रन पर ढेर कर दिया। फॉलोऑन खेलने उतरी नागालैंड की टीम की दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 39 रन बनाये हैं। नागालैंड की टीम अभी 226 रन पीछे है। बिहार पारी की जीत से 8 विकेट दूर है।
बिहार ने दूसरे दिन पहले दिन के 6 विकेट पर 279 रन से आगे खेलना शुरू किया। दूसरे दिन पहला झटका सत्यम राज के रूप में लगा। सत्यम राज 25 रन बना कर आउट हुए। इसके बाद मोहित कुमार ने सार्थक झा का साथ दिया। इन दोनों के बीच 62 रन की साझेदारी हुई। सार्थक दोहरे शतक करीब पहुंच चुके थे पर वाई हमतसोई की गेंद पर कैच आउट हो गए और इसके बाद बिहार ने अपनी पहली पारी को 8 विकेट पर 386 पर घोषित कर दिया। सार्थक झा ने 221 गेंद में 20 चौका व 4 छक्का की मदद से 191 रन बनाये। मोहित कुमार 27 रन बना कर नाबाद रहे।
नागालैंड की ओर से वी जाले ने 86 रन देकर 3, ए लांगकुमेर ने 97 रन देकर 3, वाई हमतोसे ने 11 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
नागालैंड की पारी की शुरुआत खराब रही। निचले क्रम के बल्लेबाज वाई संगतम ने नाबाद 44 रन बनाये और स्कोर 50.4 ओवर में 121 रन सभी विकेट खोकर बनाये। ए सुमी ने 11, वी जाले ने 10 रन बनाये।
बिहार की ओर से आर्यन पटेल ने 7 रन देकर 2, मोहित कुमार ने 24 रन देकर 5, प्रीतम राज ने 15 रन देकर 2, राज कमल ने 18 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
नागालैंड की दूसरी पारी में शुरुआत खराब रही। शून्य पर पहला विकेट गिरा और 29 रन देकर 2 विकेट गिर गया। दूसरे दिन की खेल समाप्ति के समय नागालैंड ने 30 ओवर में दो विकेट पर 39 रन बना लिये हैं। इमकोंगगतेसू 6 रन और वी जाले 10 रन बना कर खेल रहे हैं।
बिहार की ओर से आर्यन पटेल ने 8 रन देकर 1 और प्रीतम राज ने 5 रन देकर 1 विकेट चटकाये।