पटना। कोलकाता में आयोजित पूर्वी क्षेत्र अंतर राज्य बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला एकल वर्ग में बिहार की सलोनी कुमारी उपविजेता बनी। फाइनल में सलोनी कुमारी को यूपी की अमोलिका सिंह ने 23-21,13-21,15-21 से पराजित किया।
बालक अंडर-19 के फाइनल में बिहार के अमृत राज और राज आर्यन की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। अमृत राज और राज आर्यन की जोड़ी को विशाल गुप्ता व उज्ज्वल की जोड़ी ने 21-17,17-21, 13-21 से हराया।
खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।