पटना। बिहार के रौनित रंजन ने गोवा के सुनील मकनदर को हरा कर चौथी जूनियर नेशनल बालक बॉक्सिंग चैंपिनयशिप के 52 से 54 किलोग्राम वजन वर्ग के क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। अपने पहले बाउट में जम्मू कश्मीर के खिलाफ उन्हें बाई मिला था। इसके अलावा बिहार के अभिषेक सिंह ने 57 से 60 किलोग्राम वजन वर्ग के क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की की है।
बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार से क्वार्टरफाइनल स्टेज के मुकाबले शुरू होंगे।
सोमवार को हेटफुलनेस संस्था से बिहार ब्राइटर माइंड्स प्रोग्राम के बच्चों ने बॉक्सिंग के प्रतिभागियों के समक्ष एकाग्रता का प्रदर्शन कर के सभी का जीता दिल लिया।
सोमवार को हुई स्पर्धाओं के परिणाम इस प्रकार रहे-
52 से 54 किलोग्राम वजन वर्ग : उत्तराखंड के करण कुमार ने एसएससीबी के वी जैनी को, सिक्किम के जयंत डागर ने राजस्थान के मनीष कुमार, मध्यप्रदेश के किशन दादोरिया ने एमएल नवीन को, यूपी के सुंदरम यादव ने आंध्रप्रदेश के हेमंत जगन कुमार, पंजाब के स्नेहदीप सिंह ने हिमाचल के आयुष ठाकुर को हराया।
54 से 57 किलोग्राम : पंजाव के हनी ने कर्नाटक के ओए मार्टिन को हराया। चंडीगढ़ के सुमित ने हिमाचल के नीतेश कुमार, मध्यप्रदेश के रोनित तेवतिया ने दिल्ली के विपिन वत्स, एसएससीबी के आयुष ने पंजाव के हर्षित सिंह को हराया।
60 से 63 किलोग्राम वजन वर्ग : हरियाणा के यशवर्धन सिंह ने महाराष्ट्र के प्रियांशु, मध्यप्रदेश के आयुष श्रीवास ने यूपी के यश कुमार, झारखंड के रोहित कुमार यादव ने दीपक कुमार, हिमांचल के अंकित कुमार ने अरुणाचल के रिकम लापुंग को मात दी।