पटना, 28 अक्टूबर। गोवा के मनोहर पर्रिकर इंडोर स्टेडियम में 23 से 27 अक्टूबर तक आयोजित 35वीं सीनियर राष्ट्रीय सेपकटकरा चैंपियनशिप 2025 में बिहार की सीनियर पुरुष टीम ने शानदार और ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए तीनों स्पर्धाओं — रेगु, डबल और क्वाड — में कांस्य पदक जीतकर नया इतिहास रच दिया।
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि यह पहली बार है जब बिहार की सीनियर पुरुष टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर तीनों वर्गों में पदक हासिल किए हैं। उन्होंने इस उपलब्धि को बिहार खेल जगत के लिए एक “ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण क्षण” बताया।
टीम के शानदार प्रदर्शन का ब्योरा देते हुए उन्होंने बताया कि —
-
रेगु स्पर्धा में बिहार ने राजस्थान को 15-6, 15-11 से 2-0 से हराकर कांस्य पदक जीता।
-
डबल स्पर्धा में टीम ने कर्नाटक को 15-11, 12-15, 15-8 से 2-1 से मात दी।
-
वहीं क्वाड स्पर्धा में बिहार ने महाराष्ट्र को 15-10, 15-12 से 2-0 से हराकर तीसरा कांस्य अपने नाम किया।
श्री शंकरण ने कहा कि यह उपलब्धि खिलाड़ियों की लगन, मेहनत और निरंतर अभ्यास का परिणाम है। साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के कुशल मार्गदर्शन और सहयोग से खिलाड़ियों ने यह ऐतिहासिक सफलता अर्जित की है।