पटना, 30 नवंबर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के तत्वावधान में आयोजित कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 डेज टूर्नामेंट के अंतर्गत बिहार अपना तीसरा मैच झारखंड के खिलाफ शुक्रवार से खेलने उतरेगा। तीसरे मैच के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने प्लेयरों की लिस्ट जारी है। लिस्ट 20 सदस्यीय है। टीम में कुछ बदलाव हुए हैं।
कूच बिहार ट्रॉफी में ग्रुप बी में खेल रही बिहार टीम बंगाल के खिलाफ अपना पहला हार गई है जबकि गुजरात के खिलाफ दूसरा मुकाबला ड्रॉ रहा है।

तीसरे मैच में यह है टीम जिसमें से प्लेइंग इलेवन का चयन होगा।
अनिमेष कुमार (कप्तान)-पटना
अनूप कुमार (उप-कप्तान)- सारण
वैभव सूर्यवंशी-समस्तीपुर
मो.आलम-समस्तीपुर
मो. तौफीक (डब्लू.के.)- जमुई
सत्यम कुमार-पटना
विवेक यथार्थ- भोजपुर
वाशुदेव प्रसाद सिंह-मुजफ्फरपुर
प्रशांत कुमार- गोपालगंज
सुमन कुमार-समस्तीपुर
आदित्य राज-गोपालगंज
अमित सत्यम-समस्तीपुर
आकाश वर्मा-पटना
राहुल रतन-पटना
हर्ष राज- कैमूर
चंदन कुमार-भोजपुर
सौरभ सिंह-मुजफ्फरपुर
दीपेश गुप्ता- अरवल
आदित्य शिवम-पटना
हिमांशु- रोहतास
कोच:- अरुण विद्यार्थी, फिजियो: मोहम्मद शाहबाज़ आलम खान, ट्रेनर: अभिषेक, प्रबंधक: नितेश कुमार (बीसीए द्वारा नियुक्त)


