पटना, 16 अक्टूबर। चंडीगढ़ में खेले जा रहे वीनू मांकड़ अंडर-19 एक दिवसीय टूर्नामेंट VINOO MANKAD TROPHYमें बिहार की टीम ने मणिपुर को 126 रनों से हरा दिया। वर्षा से बाधित मैच को 50 की जगह 23 ओवर का कर दिया गया। टॉस जीतकर मणिपुर ने बिहार को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। वैभव सूर्यवंशी के 72 रन, यश प्रताप और हिमांशु 21-21 रन की बदौलत बिहार की टीम 23 ओवर में छ्ह विकेट 150 का स्कोर खड़ा किया। मणिपुर की ओर से जोयहेन्बा ने 2 विकेट, दानिश और जोयराज ने एक-एक विकेट लिया।


जवाब उतरी मणिपुर की टीम महज 24 रनों पर आल आउट हो गई। मणिपुर के एल अंश सिंह ने 4, रोबिनशन ने 6, जोयराज ने 5 रन, दानिश और जोडश ने 2-2 रनों का योगदान अपने टीम के लिए दिया। बिहार की ओर से बासुदेव ने 5 विकेट, अनूप और विवेक ने 2-2 विकेट तथा सुमन कुमार ने एक विकेट लिया।
मैच डिटेल्स
►बिहार की मणिपुर पर बंपर जीत
►बिहार ने मणिपुर को 126 रन से हराया
►वैभव सूर्यवंशी का एक और पचासा
►बिहार के बासुदेव प्रसाद सिंह ने जमाया पंजा
►बारिश से बाधित रहा यह मैच
►मैच 23-23 ओवर का खेला गया
►टॉस मणिपुर ने जीता, बिहार को बैटिंग का न्योता
►बिहार की अच्छी शुरुआत
►यश प्रताप ने आज कुछ अच्छा खेला
►24 गेंदों में दो चौका व 1 छक्का की मदद से बनाये 21 रन
►वैभव सूर्यवंशी का जलवार रहा कायम
►45 गेंदों में 72 रनों की पारी खेली
►11 चौका व 3 छक्का जमाया
►तौफिक ने बनाये 12 रन
►कप्तान अनिमेष ने किया निराश, 7 रन बनाये
►हिमांशु नागर ने नाबाद 21 रन की पारी खेली
►सत्यम ने बनाये 7 रन
►आकाश वर्मा ने 4 रन की पारी खेली
►बिहार ने 23 ओवर में 6 विकेट पर 150 रन बनाये
►मणिपुर की ओर से दानिश ने 18 रन देकर 1 विकेट चटकाये
►जॉयराज ने 36 रन देकर चटकाये 1 विकेट
►जॉयहेनवा ने 23 रन देकर लिये दो विकेट
►बिहार के गेंदबाजों के कहर आगे मणिपुर हुए नतमस्तक
►मणिपुर की टीम मात्र 24 रन पर हो गई धराशाई
►मणिपुर ने 12.1 ओवर में बनाये 24 रन
►बिहार ने 126 से जीता इस मैच को
►बिहार के बासुदेव प्रसाद सिंह 8 रन देकर चटकाये 5 विकेट
►विवेक यथार्थ ने 15 रन देकर लिये दो विकेट
►अनूप कुमार ने बिना कोई रन चटकाये दो विकेट
►सुमन ने बिना कोई रन दिये लिये 1 विकेट
►बिहार का अगला मुकाबला 18 अक्टूबर को आंध्रप्रदेश से